Sunday 6 January 2013

बदलाव

आजादी के बाद भारतीय प्रशासनिक एवं सामाजिक व्यवस्था लोगों को मानसिकता में बदलाव होना जरूरी था। इस सबसे महत्वपूर्ण राष्ट्रीय पक्ष को राजनेताओं ने गम्भीरता के साथ नहीं लिया। राजनीति के दलदल में फंसकर लोभ, लाभी सत्ताधारियों का सत्ता में बने रहने के लिए वोट बैंक बनाने को तिकड़म, बाहुबलियों, अत्याचारियों हत्यारों को पैदा करने, उन्हें संरक्षण प्रदान करने का सिलसिला चला जिससे जनतंत्र कलंकित हो रहा है। कर्तव्यहीन एवं भ्रष्ट पुलिस और प्रशासन की स्वच्छन्दता के कारण भारतीय समाज व्यवस्था विखर गई है। आज के माहौल में सबसे पहले प्रशासन, पुलिस और राजनेता के बुद्धि की शुद्धि होना जरूरी है। इसके लिए सरकार को कड़े कानून बनाने होंगे। संसद को अंग्रेजों के जमाने का भारतीय दंड-विधान (आईपीसी) को बदलना होगा। पुलिस और प्रशासन की सम्पूर्ण कार्यप्रणाली को जनता की भलाई के लिए प्रतिबद्ध तरीके से चुस्त दुरुस्त करना होगा। लोगों की मानसिकता में बदलाव आना जरूरी है। कोई भी किसी तरह का पाप, अत्याचार, शोषण, आमजन, स्त्रियों का शोषण, बलात्कार, हत्या चरित्र हनन आदि अपराधों को पुलिस, प्रशासन, स्वास्थ्य-संगठन, अस्पताल प्रमुखता के साथ तुरंत कार्रवाई करें। उनके कार्य की देखरेख के लिए गांवों, शहरों में निष्पक्ष, तटस्थ जन-सेवा-संस्थान हों जिनमें राजनीतिज्ञ न हों, सामान्य जनता, समाज के प्रतिनिधि हों। कानून में बदलाव हो, बलात्कारी को तुरन्त फांसी की सजा दी जाए। पुलिस तथा भारतीय जन प्रशासन में रिक्रूटों को भारतीय सामाजिकता, दंडविधान, जन-सेवा की सघन ट्रेनिंग दी जाए। मीडिया, फिल्मों में हत्याओं, अश्लील दृश्यों, खबरों पर रोक लगाई जाए। चरित्रहीन बलात्कारी, चोर, हत्यारे, बाहुलियों को पंचायत विधानसभा, राज्यसभा लोकसभा में जाने पर रोक लगे। चुनाव आयोग इस पर कड़ी कार्रवाई करें।

शिक्षा  को राजनीति के चंगुल से छुड़ाया जाए। शिक्षण संस्थानों में छात्रों की यूनियन, संघ, परिषद आदि भंग किए जाएं। स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों, तकनीकी शिक्षण संस्थाओं में कड़ी अनुशासन प्रक्रिया के मानदंड बनाए जाएं और उन पर अमल किया जाए। बेसिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक शिक्षण संस्थानों में समाज शास्त्र आवश्यक विषय हो और परीक्षा-प्रश्न पत्र में उत्तीर्ण होने के लिए अधिकतम अंक पर पास और फेल की प्रक्रिया निर्धारित हो। यही जनसेवा परीक्षाओं में भी हो।

मीडिया में समाज की जिम्मेदारियों पर लगातार पैनल चर्चा आयोजित की जाए।

अतः देश में सम्पूर्ण बदलाव के लिए पुलिस, प्रशासन, शिक्षा, मीडिया की सोच और कार्य प्रणाली में बदलाव जरूरी है।
                                                                                                                             - स्वदेश भारती




The Change

After Independence, change in political and Social thinking was essential but we failed that. Vote Politics has come up above all the National problems.

Untrained, unethical, crupt  selfish, responsible Police- incompetent corrupt administration and egoist vote-looter antisocial so called leaders have made the country a Jungle full of cheat Vote Bankers, Criminals, rapists, murderers, antisocial elements. Now the country needs a big change social awareness in the need of the hour. Election commission should not give permission to antisocial, rapist, murders, muscle powers to fight any election like Panchayat, Vidhan Sabha, Rajya Sabha, Lok Sabha etc.

All sort of unions in Schools, Colleges, Universities should be totally baned and strict discipling maintained. Every institution from IAS, IPS etc. Social Science study should be made compulsory. The films and media should not show the Scenes of extreme glamour, Rape, murders etc. The should maintain social responsibility.

No comments:

Post a Comment